sikar24.bsky.social
@sikar24.bsky.social
People living in camps for a long time were shifted elsewhere. | लंबे समय से डेरा डालकर रह रहे लोगों को अन्यत्र किया शिफ्ट – Baran News

बारां | शहर में कोटा रोड ओवरब्रिज के पास डेरा डालकर रह रहे लोगों को सोमवार को नगर परिषद टीम ने कोतवाली पुलिस की सहायता से अन्यत्र शिफ्ट किया। कॉलोनीवा​िसयों और…
People living in camps for a long time were shifted elsewhere. | लंबे समय से डेरा डालकर रह रहे लोगों को अन्यत्र किया शिफ्ट – Baran News
बारां | शहर में कोटा रोड ओवरब्रिज के पास डेरा डालकर रह रहे लोगों को सोमवार को नगर परिषद टीम ने कोतवाली पुलिस की सहायता से अन्यत्र शिफ्ट किया। कॉलोनीवा​िसयों और व्यापारियों की शिकायत पर सोमवार को नगर परिषद की टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वहां रह रहे लोगों से समझाइश कर उन्हें अन्य स्थान पर शिफ्ट किया। नगर परिषद एएसआई नरसीलाल स्वामी ने बताया कि कॉलोनीवासियों की ओर से शिकायत मिली थी कि कुछ लोग यहां गंदगी फैलाते हैं। चलते फिरते राहगीरों से अभद्रता करते हैं। समझाईश कर अन्यत्र शिफ्ट किया है। व्यापारी सुरेश ने बताया कि आसपास गंदगी फैलाते है। नगर परिषद ने शिकायत के बाद कार्रवाई की है।
sikar24.com
November 25, 2025 at 1:26 AM
Scan the QR code or send your details along with photo to 7976358280 | QR कोड स्कैन करें या 7976358280 नं. पर फोटो के साथ अपनी जानकारी भेजें – Baran News

बारां| शहर में कोटा रोड फॉरेस्ट नाले की पुलिया पर मवेशी बांधे जा रहे हैं। कोटा रोड मुख्य मार्ग और ओवरब्रिज से सटा होने से यहां ट्रेफिक का दबाव…
Scan the QR code or send your details along with photo to 7976358280 | QR कोड स्कैन करें या 7976358280 नं. पर फोटो के साथ अपनी जानकारी भेजें – Baran News
बारां| शहर में कोटा रोड फॉरेस्ट नाले की पुलिया पर मवेशी बांधे जा रहे हैं। कोटा रोड मुख्य मार्ग और ओवरब्रिज से सटा होने से यहां ट्रेफिक का दबाव रहता है। कई साल से यही स्थिति बनी हुई है। जिससे वाहन चालकों, राहगीरों, बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को परेशान - राजेंद्र सोनी, बारां बारां| शाहाबाद के जंगल में कंजर्वेशन रिजर्व घोषित होने और लेयर्ड संरक्षित क्षेत्र घोषित होने के बाद भी लेयर्ड सफारी शुरू नहीं हुई है। जंगल में लेयर्ड संरक्षण को लेकर गतिविधियां नहीं की जा रही हैं। वन विभाग ने लेयर्ड सफारी के लिए कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र में इको ट्रेल भी बनाई, लेकिन दो साल से इसका काम लगभग ठप है। लेयर्ड आबादी क्षेत्र में पहुंच रहा है, जिससे कभी भी नुकसान हो सकता है। शाहाबाद के जंगल में जल्द लेयर्ड सफारी शुरू की जाए, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ सकेंगे।
sikar24.com
November 25, 2025 at 1:23 AM
SIR camps started at five places in the city | शहर में पांच स्थानों पर एसआईआर शिविर शुरु – Baran News

शहर के 5 स्थानों पर एसआईआर शिविर शुरु किए है। ये शिविर अंबेडकर भवन लंका कॉलोनी, भीमगंज वार्ड स्कूल तेलफैक्ट्री, अग्निशमन केंद्र कोटा रोड़, नगर परिषद कार्यालय एवं बरडिया बस्ती राजकीय प्राथमिक…
SIR camps started at five places in the city | शहर में पांच स्थानों पर एसआईआर शिविर शुरु – Baran News
शहर के 5 स्थानों पर एसआईआर शिविर शुरु किए है। ये शिविर अंबेडकर भवन लंका कॉलोनी, भीमगंज वार्ड स्कूल तेलफैक्ट्री, अग्निशमन केंद्र कोटा रोड़, नगर परिषद कार्यालय एवं बरडिया बस्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शिवाजी नगर में लगाए जाएगें। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि शिविर में मतदाताओं के स्वयं के नाम व माता-पिता, दादा-दादी के नाम मतदाता सूची 2002 में तलाशने में सहयोग किया गया। साथ ही उपस्थित बीएलओ द्वारा मौके पर ही गणना प्रपत्र भरवाकर प्राप्त किए गए। शिविर में नगर परिषद बारां के फायर मेन, सफाई कर्मी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स सहित अन्य का सहयोग रहा।
sikar24.com
November 25, 2025 at 1:20 AM
Employment assistance camp on November 26 in Baran | रोजगार सहायता शिविर 26 नवंबर को बारां में – Baran News

बारां| जिला रोजगार कार्यालय व राजस्थान कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 26 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर कोटा रोड बारां में रोजगार सहायता शिविर का…
Employment assistance camp on November 26 in Baran | रोजगार सहायता शिविर 26 नवंबर को बारां में – Baran News
बारां| जिला रोजगार कार्यालय व राजस्थान कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 26 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर कोटा रोड बारां में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी राकेश कुमार वर्मा ने बता उन्होंने निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर तलाश कर रहे आशार्थियों से अपील की है कि इच्छुक आशार्थी नियत तिथि 26 नवंबर बुधवार को सुबह 10 से 3 बजे तक दो प्रतियों में अपने बायोडाटा के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की छायाप्रति सहित आना होगा।
sikar24.com
November 25, 2025 at 1:17 AM
Smuggler arrested with 193.87 grams of smack on Station Road | स्टेशन रोड पर 193.87 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर किया गिरफ्तार – jhalawar News

झालावाड़| कोतवाली पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान डीएसटी की सूचना पर एक तस्कर को 193.87 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि स्मैक की कीमत…
Smuggler arrested with 193.87 grams of smack on Station Road | स्टेशन रोड पर 193.87 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर किया गिरफ्तार – jhalawar News
झालावाड़| कोतवाली पुलिस ने रविवार रात गश्त के दौरान डीएसटी की सूचना पर एक तस्कर को 193.87 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम रविवार रात रेलवे स्टेशन रोड पर भवानीमंडी तिराहे के समीप गश्त कर रही थी। तभी एक युवक को पैदल जाते हुए देखा। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम घाटोली निवासी भगवानसिंह (30) तंवर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 193.87 ग्राम स्मैक बरामद हुई, इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से स्मैक के बारे में पूछताछ की जा रही है।
sikar24.com
November 25, 2025 at 1:14 AM
The young man fled, leaving the sick child in the care of two young men. | बीमार बच्चे को दो युवकों के भरोसे छोड़कर भागा युवक – jhalawar News

झालावाड़| शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक डेढ़ के साल के बीमार बच्चे को दो युवकों के भरोसे छोड़कर फरार हो गया। बाद में एक युवक ने बच्चे की जानकारी रोडवेज के…
The young man fled, leaving the sick child in the care of two young men. | बीमार बच्चे को दो युवकों के भरोसे छोड़कर भागा युवक – jhalawar News
झालावाड़| शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक डेढ़ के साल के बीमार बच्चे को दो युवकों के भरोसे छोड़कर फरार हो गया। बाद में एक युवक ने बच्चे की जानकारी रोडवेज के पूछताछ केंद्र पर दी तो वहां मौजूद रोडवेज कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर प रोडवेज बस सारथी भूपेंद्र राजावत ने बताया कि वह पूछताछ केंद्र पर साथी कमल कारपेंटर के साथ बैठा हुआ था। तभी केंटीन पर कार्य करने वाला एक युवक दो युवकों और एक डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ आया। उसने बताया कि अज्ञात युवक दोनों युवकों के पास इस बच्चे के छोड़कर चला गया है। इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की गई है, उन्होंने किसी युवक द्वारा बच्चे को उनके पास छोड़ना बताया है। एनाउंस कराने पर भी कोई नहीं आया, भर्ती कराया पूछताछ केंद्र पर ड्यूटी कर रहे कमल कारपेंटर ने बच्चे के लिए माइक पर एनाउंस भी करवाया। करीब आधे घंटे में कई बार एनाउंस करने पर भी उसके परिजन नहीं आए तो पुलिस को सूचना दी। बच्चे के बीमार होने पर रोडवेज के सोहेल खान और मोहन सोलंकी ने बच्चे को जिला जनाना अस्पताल में भर्ती कराया। संदेह...बच्चा चुराकर लाया, जब रहा नहीं तो छोड़कर भाग गया आरोपी बस स्टैंड परिसर में मौके पर मौजूद लोगों ने संदेह जताया है कि अज्ञात युवक बच्चे को चुराकर लाया था। बच्चा बीमार था, इसलिए युवक उसे संभाल नहीं पाया। इस कारण लघुशंका का बहाना बनाकर वह दोनों युवकों के भरोसे छोड़कर चला गया।
sikar24.com
November 25, 2025 at 1:11 AM
Skin grafting facility available at Jhalrapatan CHC, patient operated successfully | झालरापाटन सीएचसी में मिलने लगी स्किन ग्राफ्टिंग की सुविधा, रोगी का सफल ऑपरेशन – jhalawar News

झालावाड़| जिला चिकित्सालय झालरापाटन में दैनिक रुप से सभी प्रकार के मरीजो को आईपीडी व ओपीडी सुविधाओं के साथ ही चिकित्सालय…
Skin grafting facility available at Jhalrapatan CHC, patient operated successfully | झालरापाटन सीएचसी में मिलने लगी स्किन ग्राफ्टिंग की सुविधा, रोगी का सफल ऑपरेशन – jhalawar News
झालावाड़| जिला चिकित्सालय झालरापाटन में दैनिक रुप से सभी प्रकार के मरीजो को आईपीडी व ओपीडी सुविधाओं के साथ ही चिकित्सालय में आने वाले रोगियों की महिला एवं प्रसूति रोग, ईएनटी रोग, हड्डी रोग, एवं जनरल सर्जरी की सुविधाएं दी जा रही है। गंभीर मरीज जिसके 3 महीने पहले बाएं पैर में संक्रमण होने की वजह से बाएं पैर की चमड़ी गल कर खराब हो गए थी। जिसकी वजह से मरीज अमर लाल के बाएं पैर मै बहुत बड़ा घाव अल्सर हो गया था। जिसकी वजह से मरीज को अपने दैनिक क्रियाकल्प करने में बहुत परेशानी हो रही थी। इसके लिए मरीज ने झालरापाटन जिला चिकित्सालय में संपर्क किया। वहां पर मरीज को सहायक आचार्य सर्जरी डॉ.
sikar24.com
November 25, 2025 at 1:08 AM
8,66,343 voters submitted SIR counting forms. | 8 लाख 66 हजार 343 मतदाताओं ने एसआईआर गणना प्रपत्र जमा करवाए – jhalawar News

झालावाड़| जिला झालावाड़ के कुल 11 लाख 22 हजार 060 मतदाताओं में से 8 लाख 66 हजार 343 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र सम्बन्धित बीएलओ को जमा करवा दिए हैं। शेष रहे 2 लाख 55 हजार…
8,66,343 voters submitted SIR counting forms. | 8 लाख 66 हजार 343 मतदाताओं ने एसआईआर गणना प्रपत्र जमा करवाए – jhalawar News
झालावाड़| जिला झालावाड़ के कुल 11 लाख 22 हजार 060 मतदाताओं में से 8 लाख 66 हजार 343 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र सम्बन्धित बीएलओ को जमा करवा दिए हैं। शेष रहे 2 लाख 55 हजार 717 मतदाताओं के लिए अब प्रारम्भिक स्तर पर 28 नवंबर तक 4 दिन शेष हैं। जिला निर् जिले की चारों विधानसभा में डग क्षेत्र से 2,14,775, झालरापाटन से 2,39,528, खानपुर से 1,94,242 एवं मनोहरथाना में 2,17,798 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन कर दिए हैं|
sikar24.com
November 25, 2025 at 1:05 AM
A three-member Rajmes team inspected the arrangements at both hospitals. | तीन सदस्यीय राजमेस टीम ने दोनों अस्पतालों की व्यवस्थाएं जांची – jhalawar News

राजमेस की तीन सदस्यीय टेक्निकल टीम ने सोमवार को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, एसआरजी अस्पताल और जनाना अस्पताल का निरीक्षण किया। जयपुर से आई टीम ने…
A three-member Rajmes team inspected the arrangements at both hospitals. | तीन सदस्यीय राजमेस टीम ने दोनों अस्पतालों की व्यवस्थाएं जांची – jhalawar News
राजमेस की तीन सदस्यीय टेक्निकल टीम ने सोमवार को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, एसआरजी अस्पताल और जनाना अस्पताल का निरीक्षण किया। जयपुर से आई टीम ने अस्पतालों की तकनीकी, सुरक्षा और उपकरणों से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर राजमेस को सौंपेगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय पोरवाल ने बताया कि राजमेस से तीन सदस्यीय तकनीकी टीम आई थी। टीम ने मेडिकल कॉलेज, जिला एसआरजी व जिला जनाना अस्पताल के प्रत्येक वार्ड और और विभाग का निरीक्षण किया। यहां पर टीम ने लिफ्ट, फायर सेफ्टी उपकरण, विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, ऑक्सीजन सप्लाई और एयर कंडीशनर सहित सभी प्रमुख मशीनरी की स्थिति की जांच की। राजमेस टीम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीएओ) संजय प्रतिहार के नेतृत्व डॉ.
sikar24.com
November 25, 2025 at 1:01 AM
If government employees do not wear helmets and seat belts, action will be taken. | सरकारी कर्मियों ने हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं पहनी तो होगी कार्रवाई – jhalawar News

झालावाड़| अब आमजन के साथ सरकारी कर्मचारियों को ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करनी पड़ेगी। कर्मचारियों ने नियमों का पालन नहीं की तो…
If government employees do not wear helmets and seat belts, action will be taken. | सरकारी कर्मियों ने हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं पहनी तो होगी कार्रवाई – jhalawar News
झालावाड़| अब आमजन के साथ सरकारी कर्मचारियों को ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करनी पड़ेगी। कर्मचारियों ने नियमों का पालन नहीं की तो सख्त कार्रवाई होगी। कर्मचारियों को चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट बांधना और दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनना जरूरी दरअसल, राजस्थान में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सर्वोच्च न्यायालय की ओर से गठित सड़क सुरक्षा समिति की 19 नवंबर को नई दिल्ली में बैठक हुई। इसमें राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव ने यातायात सुरक्षा से संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इसमें सरकारी कार्मिकों से आह्वान किया है कि वे स्वयं इस मामले में सही उदाहरण प्रस्तुत करें।
sikar24.com
November 25, 2025 at 1:00 AM
List of 500 selected Civil Defence Volunteers released | नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के 500 चयनित स्वयंसेवकों की सूची जारी – jhalawar News

झालावाड़1 घंटे पहले कॉपी लिंक झालावाड़| नागरिक सुरक्षा नियंत्रक कलेक्टर झालावाड़ द्वारा 500 स्वयं सेवकों की प्रोविजनल चयन सूची जारी की गई, जिनका जल्द ही…
List of 500 selected Civil Defence Volunteers released | नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के 500 चयनित स्वयंसेवकों की सूची जारी – jhalawar News
झालावाड़1 घंटे पहले कॉपी लिंक झालावाड़| नागरिक सुरक्षा नियंत्रक कलेक्टर झालावाड़ द्वारा 500 स्वयं सेवकों की प्रोविजनल चयन सूची जारी की गई, जिनका जल्द ही कलेक्ट्रेट नागरिक सहायता अनुभाग द्वारा स्वास्थ्य, पुलिस चरित्र सत्यापन एवं अन्य दस्तावेज वेरिफिकेशन करवाया जाएगा। कुल 730 आवेदनो
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:56 AM
Vehicle rally to be held today on Martyrdom Day | शहादत दिवस पर आज निकलेगी वाहन रैली – jhalawar News

झालावाड़| गुरु तेग बहादुर साहिब के 350 वें शहीदी पर्व को समर्पित एक वाहन रैली गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार झालरापाटन से सुबह 8 बजे निकाली जाएगी। रैली की झालरापाटन के मुख्य मार्गों से होती हुई आनंद…
Vehicle rally to be held today on Martyrdom Day | शहादत दिवस पर आज निकलेगी वाहन रैली – jhalawar News
झालावाड़| गुरु तेग बहादुर साहिब के 350 वें शहीदी पर्व को समर्पित एक वाहन रैली गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार झालरापाटन से सुबह 8 बजे निकाली जाएगी। रैली की झालरापाटन के मुख्य मार्गों से होती हुई आनंद विहार गुरुद्वारा साहिब झालावाड़ में समाप्त होगी। झालरापा गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीद दिवस आज : शहर के आनंद विहार स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी दिवस मनाया जाएगा। सिख समाज के बलविंदर सिंह बिट्ठल ने बताया सुबह 8:30 बजे से सुखमनी साहिब का पाठ होगा। 10:00 बजे से शबद कीर्तन का कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा। जिसमें पंजाब लुधियाना से आए रागी जत्था भाई मनजीत सिंह शबद कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे। दोपहर बारह बजे से गुरु का लंगर शुरू होगा।
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:53 AM
200 drone clicks in 6 hours, it was difficult to stand in the wind speed of 15 km per hour, but it was done. | 6 घंटे में 200 ड्रोन क्लिक, 15 किमी प्रति घंटे हवा की रफ्तार में खड़े रहना मुश्किल था, लेकिन कर दिखाया – Banswara News

माही नदी बांसवाड़ा की जीवन रेखा है। इसके पानी से बिजली बन रही है और…
200 drone clicks in 6 hours, it was difficult to stand in the wind speed of 15 km per hour, but it was done. | 6 घंटे में 200 ड्रोन क्लिक, 15 किमी प्रति घंटे हवा की रफ्तार में खड़े रहना मुश्किल था, लेकिन कर दिखाया – Banswara News
माही नदी बांसवाड़ा की जीवन रेखा है। इसके पानी से बिजली बन रही है और हमारे घर रोशन हो रहे हैं। इसके पानी से ही सवा लाख हैक्टेयर में सिंचाई हो रही है। इसकी वजह से यहां उद्योग लग रहे हैं। माही को मां के बराबर दर्जा है। इस खास दिन पर पाठक माही की लहरों प माही नदी हमें यही सिखाती है। वह भी अविरल, निरंतर बहती रहती है। माही की लहरों पर शब्द लिखकर यही बताने का प्रयास किया है कि यह माही हमारे लिए बेहद खास है। विशेष सहयोग: कलेक्टर डॉ.
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:51 AM
The Rs 4 lakh received as a blessing at the wedding was given for the marriage of needy girls and girls. | शादी में आशीर्वाद स्वरूप मिले 4 लाख रुपए जरूरतमंद और कन्याओं के विवाह के लिए दिए – Banswara News

बांसवाड़ा| समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहने वाले पूज्य श्री सिंधी पंचायत बांसवाड़ा के हरेश…
The Rs 4 lakh received as a blessing at the wedding was given for the marriage of needy girls and girls. | शादी में आशीर्वाद स्वरूप मिले 4 लाख रुपए जरूरतमंद और कन्याओं के विवाह के लिए दिए – Banswara News
बांसवाड़ा| समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहने वाले पूज्य श्री सिंधी पंचायत बांसवाड़ा के हरेश लखानी ने अपने पुत्र यश संग हर्षिता के विवाह में नई पहल की। उन्होंने विवाह समारोह में अतिथियों से आशीर्वाद स्वरूप संपूर्ण चार लाख रुपए समाज के जरूरतमंद बच्चों उन्होंने यह राशि समाज अध्यक्ष अनिल मेठानी और श्री झूलेलाल सेवा समिति अध्यक्ष विजय छाबड़ा को सुपुर्द की। इसमें पूज्य श्री सिंधी पंचायत व श्री झूलेलाल सेवा समिति के कार्यकारी सदस्यों के साथ ही डूंगरपुर, प्रतापगढ़, रतलाम, नीमच,उदयपुर पंचायतों के सदस्य व अतिथि शामिल रहे। हरेश लखानी ने श्री हरि सेवा संस्थान के माध्यम से मरीजों को मेडिकल उपकरण भी निशुल्क उपलब्ध करवाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में उनके पिता श्रीचंदलाल लखानी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए थे।
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:47 AM
UD tax dues of Rs 1.97 crore on seven government buildings including RBM, BDA and Medical College | नगर निगम की कार्रवाई: आरबीएम, बीडीए और मेडिकल कॉलेज समेत सात सरकारी भवनों पर 1.97 करोड़ रुपए यूडी टैक्स बकाया – Bharatpur News

जिले में नगर निगम अब यूडी टैक्स नहीं चुकाने पर आम आदमी के साथ-साथ…
UD tax dues of Rs 1.97 crore on seven government buildings including RBM, BDA and Medical College | नगर निगम की कार्रवाई: आरबीएम, बीडीए और मेडिकल कॉलेज समेत सात सरकारी भवनों पर 1.97 करोड़ रुपए यूडी टैक्स बकाया – Bharatpur News
जिले में नगर निगम अब यूडी टैक्स नहीं चुकाने पर आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों पर भी कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। इसके लिए बकाया नहीं देने वाले सात सरकारी कार्यालयों, भवनों और ऑडिटोरियम के नाम यूडी टैक्स बकाया का नोटिस जारी किए हैं। जानकर हैरान नगर निगम आयुक्त श्रवण विश्नोई का कहना है कि आम नागरिकों पर बाकायदे वसूली की कार्रवाई की जाती है। दुकानें और भवन सील तक कर दिए जाते हैं, तो सरकारी विभागों को भी इससे बाहर नहीं रखा जाएगा। निगम आयुक्त ने सभी संबंधित संस्थानों को अंतिम चेतावनी भेज दी है। निर्धारित समय में बकाया जमा न होने पर वारंट जारी कर वसूली की जाएगी। जरूरत पड़ने पर परिसंपत्तियों को सील करने की कार्यवाही भी की जाएगी।
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:44 AM
Jodhpur Congress faces internal strife, with veteran leaders trading barbs | जोधपुर कांग्रेस में ‘अंदरूनी कलह’, दिग्गज नेताओं के वार-पलटवार: सबसे खास सिपहसालार ने कहा- मुस्लिम सिर्फ वोट बैंक, दूसरे नेता ने दिया ‘पुरानी दोस्ती’ का वास्ता – Jodhpur News

राजस्थान में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची…
Jodhpur Congress faces internal strife, with veteran leaders trading barbs | जोधपुर कांग्रेस में ‘अंदरूनी कलह’, दिग्गज नेताओं के वार-पलटवार: सबसे खास सिपहसालार ने कहा- मुस्लिम सिर्फ वोट बैंक, दूसरे नेता ने दिया ‘पुरानी दोस्ती’ का वास्ता – Jodhpur News
राजस्थान में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बगावत का बिगुल किसी विरोधी गुट ने नहीं, बल्कि गहलोत के सबसे विश "खुद जीतने के लिए मुस्लिम को हरा देते हैं" - अंसारी का सनसनीखेज आरोप सईद अंसारी, जो दशकों तक जोधपुर कांग्रेस का प्रमुख चेहरा रहे, ने अपनी फेसबुक पोस्ट में सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा, "अशोक गहलोत ने हमेशा मुस्लिम समाज का सिर्फ वोट लेने के लिए उपयोग किया है। अपना चुनाव जीतने के लिए मुस्लिम को टिकट देते हैं और फिर खुद जीत जाते हैं और मुस्लिम को हरा देते हैं।"
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:41 AM
Preparations underway for Geeta Jayanti, call given to participate in Bharat Mata ki Aarti | गीता जयंती की तैयारियां जारी, भारत माता की आरती में शामिल होने का आह्वान किया – Banswara News

बांसवाड़ा56 मिनट पहले कॉपी लिंक बांसवाड़ा। गीता जयंती पर्व की तैयारियां जोरो शोरों पर हैं। दो दिवसीय आयोजन 30…
Preparations underway for Geeta Jayanti, call given to participate in Bharat Mata ki Aarti | गीता जयंती की तैयारियां जारी, भारत माता की आरती में शामिल होने का आह्वान किया – Banswara News
बांसवाड़ा56 मिनट पहले कॉपी लिंक बांसवाड़ा। गीता जयंती पर्व की तैयारियां जोरो शोरों पर हैं। दो दिवसीय आयोजन 30 नवंबर और 1 दिसंबर को होगा। युवा दल की तैयारी बैठक सोमवार को भारत माता मंदिर पर हुई। इसमें परियोजना प्रमुख धर्मराज, प्रांत सह-संयोजक करण, जिला संयोजक गोपी, हर्षल, नगर संयोजक
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:38 AM
Marriage Panchami festival will be celebrated today at Raghunathji temple. | रघुनाथजी मंदिर में विवाह पंचमी उत्सव आज मनाएंगे – Banswara News

बांसवाड़ा53 मिनट पहले कॉपी लिंक बांसवाड़ा। श्री हनुमत चरित्र प्रचार समिति के सानिध्य में मंगलवार रात आठ बजे श्री सीताराम विवाहोत्सव, केशवराय मंदिर के पीछे,…
Marriage Panchami festival will be celebrated today at Raghunathji temple. | रघुनाथजी मंदिर में विवाह पंचमी उत्सव आज मनाएंगे – Banswara News
बांसवाड़ा53 मिनट पहले कॉपी लिंक बांसवाड़ा। श्री हनुमत चरित्र प्रचार समिति के सानिध्य में मंगलवार रात आठ बजे श्री सीताराम विवाहोत्सव, केशवराय मंदिर के पीछे, तलहटी महल स्थित अति प्राचीन श्री रघुनाथ जी मंदिर में श्रद्धा भक्तिपूर्वक मनाया जाएगा, इसमें नगर के समस्त सत्संग मंडलों के श्रद्
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:35 AM
Now every conductor will have to provide 3,000 km of bus service in a month, if the number of buses decreases, their salary will be deducted. | अब हर परिचालक को एक महीने में बस में तीन हजार किलोमीटर सेवाएं देनी होगी, कम हुई तो वेतन कटेगा – Banswara News

बांसवाड़ा | प्रदेश में लगातार घाटे से जूझ…
Now every conductor will have to provide 3,000 km of bus service in a month, if the number of buses decreases, their salary will be deducted. | अब हर परिचालक को एक महीने में बस में तीन हजार किलोमीटर सेवाएं देनी होगी, कम हुई तो वेतन कटेगा – Banswara News
बांसवाड़ा | प्रदेश में लगातार घाटे से जूझ रहे रोडवेज को उबारने के लिए निगम ने नए प्रयास शुरू किए हैं। अब निगम ने सभी परिचालकों को बसों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी। आदेश आने के बाद से लंबे समय से दफ्तरों में बाबू बन बैठे परिचालकों को बसों में सेवाएं देनी होगी। ऐसे परिचालकों को अब हर माह कम से कम 3 हजार किमी बस चलवानी पड़ेगी। एक माह में 3 हजार किमी तक की बस सेवा न देने पर परिचालकों के वेतन में कटौती भी की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के अधिकांश आगारों में कई परिचालक लंबे समय से दफ्तरों में बैठ सेवाएं देते आ रहे थे। इसका दुष्प्रभाव निगम की आमदनी पर भी पड़ रहा था। अब इससे उबरने के लिए निगम ने यह नियम जारी किया है। परिचालकों का वेतन अब हर माह तय रूट पर चलने पर ही बनाया जाएगा। इससे उनकी मनमर्जी पर अंकुश भी लगेगा और परिचालक तय रुट पर अपना सफर पूरा कर सकेंगे। इससे रोडवेज की आय में इजाफे की बात कही जा रही है।
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:32 AM
Weather may change in Rajasthan on November 27 | राजस्थान में बारिश का अलर्ट, बढ़ेगी सर्दी: कई जिलों में छाई धुंध, दिन के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट – Jaipur News

सीकर में सुबह ओस की बूंदे सर्दी से जमने लगीं। राजस्थान में उत्तरी-पश्चिमी हवा से सोमवार को शेखावाटी बेल्ट समेत कई जिलों के तापमान में…
Weather may change in Rajasthan on November 27 | राजस्थान में बारिश का अलर्ट, बढ़ेगी सर्दी: कई जिलों में छाई धुंध, दिन के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट – Jaipur News
सीकर में सुबह ओस की बूंदे सर्दी से जमने लगीं। राजस्थान में उत्तरी-पश्चिमी हवा से सोमवार को शेखावाटी बेल्ट समेत कई जिलों के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। धुंध रहने से धूप कमजोर रही। इसके कारण डूंगरपुर, जालोर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर समेत कई जिलों में दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट ह मौसम केन्द्र जयपुर ने राज्य में अगले दो दिन इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। 27 नवंबर को एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इसके असर से उदयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी होने की संभावना है।
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:29 AM
Missing girl appeared before police, wrote on stamp paper that she had converted to Islam | गुमशुदा युवती पुलिस के सामने पेश हुई, स्टांप पर लिखकर दिया-धर्म परिवर्तन कर लिया – Banswara News

बांसवाड़ा43 मिनट पहले कॉपी लिंक बांसवाड़ा| शहर से पिछले दिनों लापता हुई युवती सकीना दाहोद लौटकर पुलिस के…
Missing girl appeared before police, wrote on stamp paper that she had converted to Islam | गुमशुदा युवती पुलिस के सामने पेश हुई, स्टांप पर लिखकर दिया-धर्म परिवर्तन कर लिया – Banswara News
बांसवाड़ा43 मिनट पहले कॉपी लिंक बांसवाड़ा| शहर से पिछले दिनों लापता हुई युवती सकीना दाहोद लौटकर पुलिस के सामने पेश हुई है। युवती ने पुलिस को स्टांप पर शपथ पत्र भी सौंपा है। इसमें बताया कि वह बालिग और बोहरा जाति से है। उसने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है और अब मेरा नाम शिवांशी है। वह
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:25 AM
There is so much gold here that the name of this hill is Son Magri. | यहां इतना सोना कि इस पहाड़ी का नाम ही सोन मगरी – Banswara News

ग्रामीण कमलेश ड्रिलिंग के गड्‌ढे बताते हुए। सर्वे करती जीएसआई टीम। ( फाइल फोटो) हम घाटोल में 25 साल पुराने जीएसआई कैंप भी पहुंचे। यहां का मंजर बेहद अलग था। 1 हजार से…
There is so much gold here that the name of this hill is Son Magri. | यहां इतना सोना कि इस पहाड़ी का नाम ही सोन मगरी – Banswara News
ग्रामीण कमलेश ड्रिलिंग के गड्‌ढे बताते हुए। सर्वे करती जीएसआई टीम। ( फाइल फोटो) हम घाटोल में 25 साल पुराने जीएसआई कैंप भी पहुंचे। यहां का मंजर बेहद अलग था। 1 हजार से भी ज्यादा पेटियां रखी हुई हैं। पेटियों में जमीन में ड्रिलिंग से निकाले गई पत्थरों की फोटो: संजयसिंह कुशवाह क्षेत्रफल: 2.59 वर्ग किलोमीटर भंडार: 1.20 टन सोना। यहां पर 1000 टन कॉपर भी है। कॉबाल्ट व निकल की जांच जारी है। प्रियंक भट्‌ट/राहुल शर्मा | बांसवाड़ा जिले का घाटोल क्षेत्र फिलहाल देशभर में चर्चा में है क्योंकि यहां भुकिया और जगपुरा में जीएसआई ने 222.534 टन सोना और हाल ही में कांकरियाघरा ब्लॉक में 1.20 टन सोने के भंडार होने की पुष्टि की है। सोने के गढ़ माने जाने वाले उस क्षेत्र में भास्कर टीम पहुंची, जहां सोना है। यहां हमारी टीम जीएसआई के उस कैंप में भी पहुंची जहां 25 साल से इस क्षेत्र में भू-गर्भ में दबे सोने और अन्य मिनरल्स की मौजूदगी की खोज हो रही है। भास्कर टीम सबसे पहले कांकरियाघरा ब्लॉक के सोना मगरी क्षेत्र में पहुंची, जहां हाल में 1.20 टन सोने की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:22 AM
After four and a half months, the budget for music education was approved. | संगीत शिक्षा को लेकर साढ़े चार माह बाद बजट मंजूर: पीएम श्री स्कूलों में बच्चों को दी जाएगी संगीत शिक्षा, हरेक स्कूल में 45 हजार से खरीदे जाएंगे वाद्य यंत्र – Bharatpur News

प्रदेश के 639 पीएमश्री स्कूलों में बच्चों को…
After four and a half months, the budget for music education was approved. | संगीत शिक्षा को लेकर साढ़े चार माह बाद बजट मंजूर: पीएम श्री स्कूलों में बच्चों को दी जाएगी संगीत शिक्षा, हरेक स्कूल में 45 हजार से खरीदे जाएंगे वाद्य यंत्र – Bharatpur News
प्रदेश के 639 पीएमश्री स्कूलों में बच्चों को संगीत शिक्षा को लेकर सरकार साढ़े चार महीने बाद जागी है। बजट मंजूर होने पर वाद्य यंत्र खरीदे जा रहे हैं। संगीत शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। वाद्य यंत्र खरीदने के लिए स्कूलों में 50-50 हजार रुपए का बजट राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने जून 2025 में पीएमश्री स्कूलों में संगीत शिक्षा के लिए आदेश जारी किए थे, लेकिन बजट नहीं मिलने से संगीत शिक्षा शुरू नहीं हो पाई। अब सरकार ने बजट जारी किया है। हर स्कूल में 45 हजार के 7 वाद्य यंत्र खरीदे जा रहे हैं, जबकि 5 हजार रुपए उनके रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे। लोक कला को बढ़ावा देने के लिए लोक वाद्य यंत्र खरीदना भी जरूरी है। रखरखाव की जिम्मेदारी संस्था प्रधान को सौंपी गई है।
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:19 AM
Jaipur Chaksu 13 Year Old Girl Murder Mystery; Neighbour | True Crime | 13 साल की बच्ची की हत्या, झाड़ियों में लहूलुहान लाश: शरीर पर कई वार, मर्डर की वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान, पार्ट-1 – Rajasthan News

11 दिसंबर 2019, चाकसू के एक गांव की सुबह हमेशा की तरह शांत थी, लेकिन उस दिन गांव की हवा में…
Jaipur Chaksu 13 Year Old Girl Murder Mystery; Neighbour | True Crime | 13 साल की बच्ची की हत्या, झाड़ियों में लहूलुहान लाश: शरीर पर कई वार, मर्डर की वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान, पार्ट-1 – Rajasthan News
11 दिसंबर 2019, चाकसू के एक गांव की सुबह हमेशा की तरह शांत थी, लेकिन उस दिन गांव की हवा में एक अलग सिहरन घुली हुई थी। तालाब के पास झाड़ियों में जमा भीड़ किसी अनहोनी का संकेत दे रही थी। कुछ ही पलों में यह खबर पूरे गांव में फैल गई कि 13 साल की मासूम का शव मिल गया है। पिछले 18 घंटे से लापता मासूम को लोग हर दिशा में खोज रहे थे। किसी ने नहीं सोचा था कि उसका अंतिम ठिकाना तालाब के पास यह सुनसान झाड़ी होगी। उसके छोटे से चेहरे पर जमी डर की रेखाएं, कपड़ों पर जमी मिट्टी और सिर पर गहरे घाव बता रहे थे कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि कुछ और है, बहुत खौफनाक।
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:16 AM
Police reprimanded for ignoring orders, CO’s transfer cancelled | आदेश की अनदेखी पर पुलिस को फटकार,सीओ का ट्रांसफर रद्द: स्टे के बावजूद पोस्टिंग की बजाय किया तबादला; हाईकोर्ट ने कहा- यह मनमानी है – Jodhpur News

राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए जोधपुर ग्रामीण…
Police reprimanded for ignoring orders, CO’s transfer cancelled | आदेश की अनदेखी पर पुलिस को फटकार,सीओ का ट्रांसफर रद्द: स्टे के बावजूद पोस्टिंग की बजाय किया तबादला; हाईकोर्ट ने कहा- यह मनमानी है – Jodhpur News
राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ वृत्ताधिकारी (CO) भूराराम खिलेरी के एपीओ (APO) और तबादला आदेशों को निरस्त कर दिया है। जस्टिस फरजंद अली की एकल पीठ ने सोमवार को अपने रिपोर्टेबल जजमेंट म कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक (DGP) को निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता को तत्काल प्रभाव से सीओ भोपालगढ़ के पद पर बहाल किया जाए। सरकार और सीओ के बीच क्या है विवाद: याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि भूराराम खिलेरी, जो बीकानेर में डीएसपी, वीमेन क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल में तैनात थे, को 7 अक्टूबर 2024 के आदेश से जोधपुर ग्रामीण जिले के भोपालगढ़ में सर्कल ऑफिसर के रूप में स्थानांतरित किया गया था। उन्होंने 14 अक्टूबर 2024 को भोपालगढ़ में ज्वाइन किया।
sikar24.com
November 25, 2025 at 12:13 AM