Bollywood Update Hindi
banner
bupdatehindi.bsky.social
Bollywood Update Hindi
@bupdatehindi.bsky.social
बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए हमें फॉलो करें।
वही अब खबर आ रही है कि एआर रहमान के टीम के सदस्य मोहिनी डे भी पति से अलग होने जा रही है। एआर रहमान के टीम की बेसिस्ट है मोहिनी। एआर रहमान के तलाक के घोषणा के कुछ घंटों बाद ही मोहिनी डे ने भी तलाक की घोषणा करी हैं। इंस्टाग्राम पर मोहिनी और उनके पति मार्क एक संयुक्त पोस्ट शेयर करी हैं। इसी पोस्ट में मोहिनी और मार्क ने अलग होने की घोषणा किया हैं।
November 20, 2024 at 12:32 PM
फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो अबतक फिल्म ने टोटल 8.75 करोड़ की कमाई करी हैं।
November 20, 2024 at 3:34 AM
300 से 350 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अबतक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 59.90 करोड़ की ही कमाई करी हैं।
November 20, 2024 at 2:28 AM
एबीपी के रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान अपने कमाई का 90 प्रतिशत हिस्सा चैरिटी में डाल देते हैं। इसका खुलासा सलमान ने कई सालों पहले एक शो में किया था।
November 19, 2024 at 4:50 PM
मैं करण अर्जुन का रीमेक या सीक्वल नहीं बनाऊंगा। लेकिन अगर मुझे पूछें कि आज के समय में किस जोड़ी के साथ फिल्म बनाऊंगा, तो करण के रोल में ऋतिक और अर्जुन के रोल में रणबीर कपूर को कास्ट करूंगा।
November 19, 2024 at 4:17 PM
इन दिनों राकेश रोशन लगातार करण अर्जुन फिल्म को प्रोमोट कर रहे है, क्योंकि फिल्म फिर से रिलीज हो रही हैं। राकेश रोशन लगातार इंटरव्यू दे रहा है। फिल्म से जुड़ा किस्सा इंटरव्यू में बता रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश रोशन से पुछा गया कि अगर वो आज के समय में करण अर्जुन बनाएंगे तो मुख्य रोल के लिए किन एक्टर्स को कास्ट करेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए राकेश रोशन ने कहा
3/4
November 19, 2024 at 4:17 PM
पिछले काफी समय से फैंस इस फिल्म के सिक्वल को लेकर बात कर रहे हैं। फैंस चाहते है कि इसका सिक्वल बने। शाहरुख और सलमान ने भी करण अर्जुन के सिक्वल को लेकर कई बार इंटरव्यू में बात की हैं। और अब फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक राकेश रोशन ने करण अर्जुन के सिक्वल पर बात की है और बताया कि अगर सिक्वल बनेगी तो वे रणबीर कपूर और ऋतिक को मुख्य रोल में कास्ट करेंगे।
2/3
November 19, 2024 at 4:17 PM