Bollywood Update Hindi
banner
bupdatehindi.bsky.social
Bollywood Update Hindi
@bupdatehindi.bsky.social
बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए हमें फॉलो करें।
December 25, 2024 at 3:48 AM
बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद तलाक का फैसला लिया हैं। एआर रहमान की तलाक अभी बहुत चर्चाओं में हैं। हाल ही में रहमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके तलाक की घोषणा करी हैं। 1995 में एआर रहमान ने सायरा बानो से शादी किया था। दोनों के शादी को 29 साल हो गया हैं। 29 साल के शादी के रिश्ते को अब एआर रहमान और सायरा बानो ने तोड़ दिया हैं।
1/2
#arrahman
November 20, 2024 at 12:32 PM
गोधरा कांड पर आधारित विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को बहुत ही खराब रिस्पांस मिला हैं। कई जगहों पर इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया हैं। टैक्स फ्री करने के बावजूद यह फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पा रही हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 5 दिन कम्प्लीट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक पांचवे दिन इस फिल्म ने सिर्फ 1.25 करोड़ की कमाई करी हैं।
1/2
November 20, 2024 at 3:34 AM
साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा ने सिनेमाघरों में छह दिन कम्प्लीट कर लिया हैं। फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन भी आ गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 3.15 करोड़ की कमाई करी हैं। बुरी तरह से फ्लॉप होने जा रही है कंगुवा। इस फिल्म से काफी उम्मीद की जा रही थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।
1/2
#Kanguva
November 20, 2024 at 2:28 AM
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों से करोड़ों की कमाई करते हैं। सलमान खान एक फिल्म से 60 करोड़ से 100 करोड़ की फीस लेते हैं। सलमान खान 2900 करोड़ रुपये के संपत्ति के मालिक हैं। जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों कमाने वाले सलमान अपने कमाई का सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्सा खुद के पास रखते हैं। सलमान अपने कमाई का 90 प्रतिशत हिस्सा दान कर देते हैं।
1/2
#salmankhan
November 19, 2024 at 4:50 PM
1995 को आई बॉलीवुड की आइकोनिक फिल्म करण अर्जुन फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। 22 नवंबर को रिलीज होगी यह आइकोनिक फिल्म। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी करण अर्जुन में शाहरुख खान और सलमान खान मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसमें सलमान ने करण का रोल निभाया था और शाहरुख ने अर्जुन का रोल निभाया था। सिर्फ 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 43 करोड़ का कमाई किया था।
1/2
#hrithikroshan #ranbir
November 19, 2024 at 4:17 PM
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का परिवार। पत्नी और दोनों बच्चों के साथ अल्लू अर्जुन। बता दे अल्लू अर्जुन एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं। इन दिनों पुष्पा 2 फिल्म के वजह से सुर्खियों में अल्लू अर्जुन। 17 नवंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुई हैं। पटना में लॉन्च किया गया था ट्रेलर। 5 दिसंबर को पूरे दुनिया में रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2।
#alluarjun
November 19, 2024 at 4:01 PM