कनक अग्रवाल
ankaha.bsky.social
कनक अग्रवाल
@ankaha.bsky.social
मन के भावों को शब्दों में पिरोने की कोशिश करती हूँ देखिए शायद आप खुद को मिल सकें मेरे शब्दों में
चंद लम्हों की हक़ीक़त दिखाता है आईना,
आवरण चेहरे का कब हटाता है आईना..

'वो' जब चाहें तब संवर जाती हूँ मैं,
आरज़ू दिल की कब दिखाता है आईना..!!

~कनु

#writingcommunity
November 17, 2025 at 12:44 AM
दरिया किनारे तन्हा बैठा हूँ,
अश्कों को आँखों में सहेजे बैठा हूँ..
हो न जाए समंदर शर्मिंदा.. तो,
ज़लज़ला दिल ही में छुपाये बैठा हूँ

~कनु
October 31, 2025 at 11:23 AM
दिल की बस्ती से पलायन तो तुम कर गए,
पर निशां अपने वज़ूद के क्यूँ मिटा न गए...!

रहते हैं अब ये किस गुमाँ में हम,
जाते हुए हस्ती मेरी क्यूँ फ़ना कर न गए...!

न रही कोई तमन्ना इस दिल में बाकी कोई,
खाली से इस मकां को तुम क्यूँ गिरा न गए..!!

~कनु
#writerscommunity
#writingcommunity
September 30, 2025 at 8:01 AM
अवरुद्ध कंठ में जो घुट कर रह गया ,
पलकों के पीछे जो सिमट कर रह गया ,,
एक टुकड़ा वो ग़म का मेरे हृदय को मथ गया ,
और ख़ामोश चीखें मेरी ये आँगन सह गया ...!!

~कनु
#WritingCommunity
September 23, 2025 at 5:37 PM
उदासी हमारे मन का
वो खाली कोना है
जहाँ हमारा मौन चीखता है

उदासी वो बाँध है
जो बना है हमारी आँखों पर
रोक लेने को सैलाब दरिया का

उदासी वो गहना है
जिसे पहनता है हर प्रेमी
अपने प्रियतम की जुदाई पर

उदासी वो पवित्र प्रार्थना है
जिसे दोहराता है जीव मात्र
आराध्य के समक्ष अपनी बेबसी पर

उदासी माँ की वो गोद है
जहाँ चुप्पियाँ लोरी गाती हैं
और सहलाती है खुद की आत्मा....!!

~कनु
September 23, 2025 at 3:20 PM
हम दोनों के मौन में,
चाँदनी चहक रही थी..

चाँद से बिछुड़ी थी मग़र,
प्रेम को महकते देख रही थी..

चाँद ने मुस्कराकर चाँदनी को देखा,
दास्तान ए मोहब्बत उनकी नया रंग ले रही थी...❣️

~कनु
#writingcommunity
September 20, 2025 at 2:25 PM
प्रेम जो दफ़न है हृदय की कब्रगाह में,
अश्रु के दो फूल चढ़ा आती हूँ,,
तेरे इश्क़ के सदके जान,
मैं सज़दा रोज कर आती हूँ...

वो कलियां जो कभी खिल न सकीं,
मुरझाई रहीं बेरुखी से तेरी,,
तेरी रहमत से अब जो जल बरसे,
उसी से मैं रोज़ सींच कर आती हूँ...

यादों की सुनहरी धूप कभी,
जो छनकर झरोखे से आती है,,
बैठकर समय की कश्ती में,
मैं कल का फ़ेरा कर आती हूँ...

+1
September 20, 2025 at 1:17 PM