Robin Michael
banner
robinmichael.bsky.social
Robin Michael
@robinmichael.bsky.social
National Spokesperson Indian Youth Congress | Political Activist | Social Worker
Fight for Constitution | Fight Against Dictatorial Ideology
आपको याद रहना चाहिए कैसे बिना किसी आरोप के ED का दुरुपयोग करके केजरीवाल, हेमंत सोरेन, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को इन्होंने महीने-सालों तक जेल में रखा और बाद में ED कुछ साबित नहीं कर पाई और कोर्ट ने इनको छोड़ दिया, ये फिरसे इस नए क़ानून का दुरुपयोग करके वही करेंगे और ज़बरदस्ती इस्तीफ़े लेंगे और सरकार गिरायेंगे..!
August 21, 2025 at 8:14 AM
इनको लगता है सब मूर्ख है और ये ज़्यादा समझदार है, हर तरीक़े से विपक्ष को ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है..!
August 20, 2025 at 11:57 AM
इन सभी लोगों को चुनाव आयोग ने बिहार SIR में मृत घोषित कर दिया है, धन्य है देश का चुनाव आयोग..!
August 14, 2025 at 10:49 AM
ये एक पार्टी की लड़ाई नहीं आपकी वोट की लड़ाई है, आपकी वोट चोरी करके, जबरदस्ती चोरी की सरकार आप पर थोपी जा रही है, अभी नहीं जागे तो आगे वोट का अधिकार तक आपसे छीन लिया जाएगा…!
August 12, 2025 at 7:31 AM
वोट चोरी तरीका नंबर 2
पूरा सिस्टम उड़ा दिया है
August 10, 2025 at 11:47 AM
पूरा सिस्टम उड़ा दिया है, चोरी हुई है…!
August 8, 2025 at 8:16 AM
आज राहुल गांधी जी ने सारा भांडा फोड़ दिया कि किस तरह मोदी जी जबरदस्ती सत्ता में बने हुआ है, ये लोकतांत्रिक चुनाव से जीते प्रधानमंत्री नहीं बल्कि वोट की चोरी से जीते प्रधानमंत्री है, जिसमे चुनाव आयोग की पूरी मिलीभगत है..!
August 8, 2025 at 8:16 AM
विश्वगुरु देश का प्रधानमंत्री इतना कमजोर कैसे ?
August 7, 2025 at 7:09 AM
कांग्रेसियों तुम क्या विपक्ष में केवल मलाई चाटने के लिए बैठे हो, यदि सवालों से बचने का इतना ही शौक है तो सत्ता में आके बैठो, विपक्ष में रहोगे तो सवालों के जवाब देने होंगे..!
August 4, 2025 at 8:39 AM
अब ज़ाहिल अंधभक्त कहेंगे हमे पता नहीं था ट्रम्प ऐसा करेगा, तो वैसे तो तुम धरती पर बैठे सारे ग्रहों की दिशा बदल देने का दावा करते हो लेकिन इतना नहीं पहचान पाए कि ट्रम्प कैसा है ?
August 2, 2025 at 9:17 AM
जब ‘डियर फ्रेंड’ भी आंखें दिखाने लगे, तब पता चलता है कि विदेशनीति में कितनी बुरी तरह विफल रहे है, भारत को इतने हल्के में पहले कभी किसी देश में नहीं लिया जितना आज 56 इंच में सीने वाले प्रधानमंत्री के राज में लिया जा रहा है
July 31, 2025 at 8:14 AM
दिलजीत दोसांज की फ़िल्म आई थी जिसमे एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने काम किया था जिसकी शूटिंग पहलगाम से पहले पूरी हो चुकी थी तब भी लोगों में उन्हें खालिस्तानी, देशद्रोही बताया और अब यहाँ 17 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच होने जा रहा, देश की जनता को मूर्ख समझा हुआ है…!
July 29, 2025 at 10:47 AM
“नेताओं की तस्वीरें चमक रही हैं, बच्चों की तकदीरें मिट रही हैं!”
July 28, 2025 at 2:12 PM
“राजस्थान की शान, सिर पर साफा — और दोस्ती का सम्मान!”
“जब सिर पर हो राजस्थान की पगड़ी, तो हर कोई खुद को महाराज ही महसूस करता है!”
July 27, 2025 at 5:11 AM
जब अंधभक्तों को मोदी जी में भगवान नज़र आते है तो वो अपने भगवान को छोड़कर भाग क्यों रहे है वो भी उन देशों में जहाँ बीफ सबसे ज़्यादा खाया जाता है..!
July 26, 2025 at 11:23 AM
जैसे चंडीगढ़ में धाँधली की थी प्रसाशन को साथ मिलाकर, वैसे ही बिहार में भी कि जाएगी
July 25, 2025 at 9:34 AM
संविधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति की देश और किसान को लेकर की गई बातें भाजपा को इतना असहज कर सकती है तो सोचिए कि सच जे लिए लड़ना देश में कितना मुश्किल हो गया है..!
July 23, 2025 at 11:32 AM
July 19, 2025 at 8:28 AM
ज़्यादा बोलूँगा तो विवाद हो जाएगा 😁😁
July 18, 2025 at 7:27 AM
“नमस्कार कर लो उस ‘गुजरात मॉडल’ को… जिसका हवाला देकर वोट मांगे गए थे, और उसी भ्रम में वोट दे भी दिए गए!”
July 12, 2025 at 10:33 AM
ढूंढते रहिए अब इन तस्वीरों में कौन जात है, कौन भाषा है?
मराठी है या कन्नड़, भीजपुरी है या पंजाबी, हिंदी है या तमिल..?
लेकिन गारंटी से कहता हूँ कि नज़र आपको हालातों से लड़ते छोटे बच्चे, लड़खड़ाती बुजुर्ग महिला और संघर्ष करती बेटियां ही नज़र आएगी और साथ में एक ऐसा भारत जी आज भी बुनियादी हक़ के लिए जूझ रहा है।”
July 11, 2025 at 10:47 AM
ये एकता है हमारी?
बनना हमे विश्वगुरु है लेकिन ना हम जाति के नाम पर एक, ना ही भाषा के नाम पर..!
July 8, 2025 at 6:47 AM
वैसे तो तुम्हे विश्वगुरु/हिन्दुराष्ट्र बनना है और ना एकता तुममें जाति को लेके ना भाषा को लेके, किसी को इंग्लिश से दिक्कत, किसी को हिंदी से दिक्कत, सारे राज्य भाषा ना बोलने पर थप्पड़ मारने लगे तो देश के किस हिस्से में जाके बसोगे..?
July 4, 2025 at 9:12 AM
मैं सच कहता हूँ भाजपा के लोग पीछे जनता पर हँसते होगे ये कहकर मूर्ख बनाया बड़ा मजा आया क्योंकि जिस जिस चीज़ का ये दावा या वादा करते है बाद में उन सभी के उलट काम करते है और जनता मूर्खों की तरह खड़ी देखती रह जाती है..
केजरीवाल के समय इस शीशमहल के लिए तांडव किया था कि इतना खर्चा कर दिया, जनता के पैसे की बर्बादी और अब उसी शीशमहल की सुविधाएं भी इनको कम लग रही है..!
July 3, 2025 at 8:11 AM
इसीलिए भाजपा चाहती है आप भी अनपढ़ रहे, क्योंकि ना आप पढ़ेंगे ना आप सवाल करेंगे और ना ही उन्हें आपको इंग्लिश में जवाब देना पड़ेगा 😷😷
July 1, 2025 at 8:50 AM