Raj Singh Chaudhary ਰਾਜ ਸਿੰਘ ਚੌਧਰੀ راج سنگھ چوہدری
banner
rajsinghchaudhary.bsky.social
Raj Singh Chaudhary ਰਾਜ ਸਿੰਘ ਚੌਧਰੀ راج سنگھ چوہدری
@rajsinghchaudhary.bsky.social
सच्चाई, ज्यों की त्यों | एमएसपी गारंटी क़ानून-किसानो का हक़ | जय किसान-कमेरा | बिना असली फोटो व् नाम वाली ID के प्रतिक्रिया की उम्मीद न रखें |
ये #गुजरात_मॉडल का एक और नमूना है। 80 करोड़ की लागत से रेलवे लाइन पार करने के लिए ओवर ब्रिज बनाया गया लेकिन पुल के दूसरी तरफ कालोनी की दीवार है जहाँ से कोई आवाजाही संभव नहीं है। भ्रष्टाचार और लूट का यही मॉडल #गुजरात_मॉडल कहलाता है।
January 7, 2025 at 6:10 AM
जब अन्य क्रांतिकारी अंग्रेजो की जेल में बंद हो कर भी भूख हड़ताल जैसे कदमों से अंग्रेजो की दमनकारी नीतियों का विरोध कर रहे थे, तब सावरकर माफीनामे लिख कर अंग्रेजो का आजीवन सेवक रहने और उनके साम्राज्य को और मजबूत करने का वादा कर रहा था। न सिर्फ वादा किया बल्कि माफी के बाद जेल से बाहर आते ही हिंदू मुसलमान विभाजन की लगातर बात कर उसे निभाया भी था। अंग्रेजो को किया वही वादा आज भी संघी निभा रहे हैं।
January 5, 2025 at 6:54 AM
सनातनियों ने इंग्लैंड में गौमांस को लेकर एक रेस्तरां में हंगामा कर दिया। रेस्तरां मालिक ने बुरी तरह कूटा।
January 4, 2025 at 8:52 AM
हरियाणा की खापों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन। खापों के चौधरी सिंघु बॉर्डर पर पहुंचने शुरू।
#जय_किसान_कमेरा
December 17, 2024 at 10:47 AM
दरबारी मीडिया और उत्तर प्रदेश पुलिस कैसे भाजपा के पक्ष हवा बनाने की कोशिश करती है वो इस घटना से पता चलता है। एक सनातनी परिवार के घर में मंदिर का यूपी पुलिस ने ताला तोड़ कर जबरदस्ती कब्ज़ा किया और फिर उसे मुस्लिमो के कब्जे से आज़ाद करना बताया। मंदिर की सच्चाई मंदिर का मालिक, नीचे वीडियो में बता रहा है।
December 16, 2024 at 5:33 AM
पूंजिवाद जब अपने असली रंग में आता है तो कर्मचारियों को गुलाम से ज्यादा कुछ नहीं समझता। ये पूंजीवादी शुकरपुत्र अपने कर्मचारियों को माँ बहन की गालियाँ दे रहा है। घमंड में कह रहा है कि जाओ अदालत में शिकायत कर दो कि मैंने माँ बहन की गालियाँ दी हैं। यह जानता है कि अदालत में भी भिखारी जज बने बैठें हैं, जो चंद टुकड़ो के लिए न्याय को बेच देंगे। गाली बाज FIITJEE का चेयरमैन डी के गोयल है।
December 13, 2024 at 6:34 AM