सनातनि अमित
banner
raajputob.bsky.social
सनातनि अमित
@raajputob.bsky.social
आपका जीवन तब तक व्यर्थ है, जब तक आप अपने देश और समाज की उन्नति में आपका योगदान नही देते।
🚩🚩जय श्रीराम🚩🚩
हमारे प्रभु भगवान जगन्नाथ जी की मूर्ति और इनके इस स्वरूप के पीछे की कहानी:

हमारे जगन्नाथ महाप्रभु के वर्तमान स्वरूप की विशेषता यह है कि इसे बिल्कुल अलग तरीके से बनाया गया है जो कि लकड़ी से बनाई गई है। क्योंकी इसके पीछे कि मान्यता यह है कि भगवान का रूप साधारण और सर्वजन प्रिय होता है, इसीलिए हमारे जगन्नाथ महाप्रभु हमे अपने इस स्वरूप में दिखते हैं।

जानकारी अच्छी लगी हो तो सबके साथ जरूर साझा करें।
जय जगन्नाथ🙏🚩
January 31, 2025 at 7:45 PM
सीखने और समझने योग्य
December 5, 2024 at 10:32 AM
जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी🙏🚩
December 3, 2024 at 7:59 AM