Manish Manjhi
banner
manishmanjhii.bsky.social
Manish Manjhi
@manishmanjhii.bsky.social
आदमी से इंसान बनने की सतत् प्रकिया से गुजरता एक राही
देश से सबसे बेहतरीन फिल्मकार में एक रहे श्याम बेनेगल का निधन ।
बचपन में उनकी बेहतरीन सीरियल भारत एक खोज आज ही याद है । अंकुर जैसी फ़िल्में आज भी फ़ेवरिट है।
विनम्र श्रद्धांजलि!
December 23, 2024 at 2:31 PM
जो उग्या सो अन्तबै, फुल्या सो कुमलाहीं,
जो चिनिया सो ढही पड़े, जो आया सो जाहीं।

- कबीर
इस संसार का नियम यही है कि जो उदय हुआ है, वह अस्त होगा। जो विकसित हुआ है वह मुरझा जाएगा। और जो मजबूत बना वो भी ध्वस्त हो जाएगा।
December 9, 2024 at 2:41 AM
जिसको देखा नहीं कई दिन से
वो है दिल में मकीं कई दिन से !!

जाने कैसी नज़र पड़ी उसकी
मैं वहीं का वहीं कई दिन से !!

ख़ुश्क दरिया से मुझको याद आया
मैं भी रोया नहीं कई दिन से !!

~ शकील जाज़िब
December 8, 2024 at 1:15 PM
पहली गोली हमारी नही होगी पर उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नही करेंगे ।
#बिपिन_रावत
December 8, 2024 at 12:53 PM
December 8, 2024 at 12:52 PM
विश्व की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक, भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत हुए सभी नागरिकों को मेरी श्रद्धांजलि और नमन।

आज के दिन उन रेल कर्मचारियों को याद करना भी आवश्यक है, जिन्होंने सूझबूझ से हजारों यात्रियों की रक्षा की, और 2 दर्जन ट्रेनों को उस रात भोपाल आने से रोका।
December 3, 2024 at 2:04 AM
November 18, 2024 at 2:07 PM