HLZ News
banner
hlznews.bsky.social
HLZ News
@hlznews.bsky.social
इसरो ने हाल ही में अपना अब तक का सबसे बड़ा और वजनी रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह मिशन भारी उपग्रहों और भविष्य के मानव अंतरिक्ष अभियानों की दिशा में भारत की तकनीकी क्षमता को मजबूत करता है।
December 25, 2025 at 2:40 AM
बांग्लादेश के प्रदर्शनकारी ने ढाका में डेली स्टार अखबार की बिल्डिंग में आग लगा दी।
December 19, 2025 at 4:51 PM
जब लियोनेल मैसी भक्ति में लीन हुए
December 18, 2025 at 4:31 PM
इथियोपिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया" दिया है। जिससे वह यह सम्मान पाने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष या सरकार प्रमुख बन गए हैं।
December 17, 2025 at 2:33 AM
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ने इस राज्य की राजनीतिक दिशा-प्रेरणा को एक नए आयाम पर ले आया है। इस बार मतदाताओं ने स्पष्ट जनादेश दिया है और इसका असर राज्य के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने पर लंबे समय तक महसूस होगा।
November 15, 2025 at 2:14 AM
इंडिया A और UAE के बीच खेले गए T20 मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की 42 गेंदों में 144 रन की ताबड़तोड़ की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट खोकर 297 रन बनाए।

वैभव सूर्यवंशी ने 144 रन की पारी में 15 छक्के और 11 चौके। यादें 134 रन सिर्फ बाउंड्री से मात्र 10 रन दौड़ कर बनाए है।
November 15, 2025 at 1:38 AM
दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम अब एक नए सफर पर निकलने की तैयारी में है। पिछले 15 सालों में इस स्टेडियम पर करीब 1011 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके है। 1982 एशियन गेम्स और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के भव्य आयोजन से लेकर अब तक यह जगह भारतीय खेल जगत का प्रतीक रही है। लेकिन अब खबर है कि सरकार इस पुराने ढांचे को तोड़कर इसे एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में दोबारा गढ़ने की योजना बना रही है।
November 13, 2025 at 1:15 AM
रेयान विलियम्स बने भारतीय फुटबॉल टीम का हिस्सा, सुनील छेत्री ने सौंपा भारतीय पासपोर्ट: भारतीय फुटबॉल में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ है- ऑस्ट्रेलिया में जन्मे पूर्व फुटबॉलर रेयान विलियम्स अब आधिकारिक रूप से भारतीय नागरिक बन गए हैं और उन्हें भारतीय फुटबॉल टीम की स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। विलियम्स ने कुछ समय पहले अपनी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता छोड़ दी थी, और अब वे भारत का प्रतिनिधित्व करने को पूरी तरह तैयार हैं।
November 10, 2025 at 7:25 AM
सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर लगभग 9 महीने बिताने के बाद 19 मार्च 2025 को पृथ्वी पर सफलतापूर्वक वापसी की है। उनका मिशन मूल रूप से 8 दिनों का था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण यह अवधि बढ़कर 9 महीने हो गई।

उन्होंने स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के माध्यम से वापसी की, जो भारतीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट के पास मेक्सिको की खाड़ी में उतरा।
March 20, 2025 at 1:44 AM
जेलेंस्की अमेरिका में में ओवल दफ्तर में खनिज समझौते के लिए पहुंचे थे। लेकिन रूस-यूक्रेन जंग के सवाल पर ट्रंप और जेलेंस्की के बीच काफी गहमागहमी हो गई। ट्रंप ने जेलेंस्की पर करोड़ों लोगों की जान की जान से खेलने का आरोप लगाया और कहा कि शान्ति नहीं चाहते है। जेलेंस्की तीसरे विश्वयुद्ध का जोखिम ले रहे हैं।
March 1, 2025 at 12:51 PM
South Africa cricket team has almost reached the final of the World Test Championship. Now which team between India and Australia will play the WTC final? By the way, what do you think? Which two teams will play the WTC final match?

#INDvsAUS #indiavAustralia #trending #final
December 30, 2024 at 5:29 AM
A 46-year-old Shiva temple has recently been discovered in Sambhal. It is being claimed that this temple is part of an ancient structure, which was later converted into a mosque. The administration and the archaeological department are confirming and investigating this.
December 15, 2024 at 3:22 AM