Chandra Shekhar Aazad
bhimarmychief.bsky.social
Chandra Shekhar Aazad
@bhimarmychief.bsky.social
Member of Parliament -Nagina Loksabha Uttar Pradesh
रेलवे कर्मी 'ट्रैकमेन' की समस्याओं एवं उनके प्रमोशन व सुरक्षा संबंधी मांगों के निस्तारण हेतु और लोको पायलटों की ड्यूटी सम्बन्धी समस्या, ट्रेन में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने व सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन (गाड़ी संख्या 54251/54252) को पुनः प्रारंभ करने के संबंध में माननीय रेल मंत्री श्रद्धेय @AshwiniVaishnaw जी को पत्र देकर आग्रह किया।
@RailMinIndia
December 14, 2024 at 5:48 PM
13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त करने वाले सभी जांबाज सैनिकों को विनम्र आदरांजलि एवं शत-शत नमन।
आपका सर्वोच्च बलिदान देशवासियों के हृदय में हमेशा अमिट रहेगा।
December 14, 2024 at 5:47 PM
राजस्थान के बालोतरा में दिनदहाड़े रिहायशी इलाके में विशनाराम मेघवाल की निर्मम हत्या की घटना अत्यंत दुखद और भाजपा शासित डबल इंजन सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।

मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। प्रकृति से प्रार्थना करता हूँ कि शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

@RajGovOfficial आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
December 14, 2024 at 5:46 PM
महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद्य और अपनी आख़िरी सांस तक भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले मौलाना मोहम्मद अली जौहर जी की जयंती पर शत् शत् नमन। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में मौलानी मोहम्मद अली जौहर का योगदान अविस्मरणीय है।
December 14, 2024 at 5:45 PM
जीएम फसलों पर राष्ट्रीय नीति बनाने के लिए माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्रद्धेय @ChouhanShivraj जी को पत्र देकर आग्रह किया ।
December 14, 2024 at 5:44 PM
तानाशाही बंद करो, युवाओं का दर्द सुनो।।
युवाओं के मुद्दों पर संसद में गरजे चंद्रशेखर, बोले “तानाशाही बंद करो, युवाओं का दर्द सुनो”
thereports.in/chandrashekhar…
December 9, 2024 at 4:49 PM
नगीना लोक सभा में गुलदार के हमलों से हो रही जनहानि पर त्वरित एवं ठोस कार्यवाही के संबंध में माननीय केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्रद्धेय @byadavbjp जी से आज मुलाकात की। साथ ही, नगीना लोक सभा क्षेत्र में आकर इस गंभीर समस्या को निकट से समझने और उचित समाधान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
@mygovindia @moefcc
December 9, 2024 at 4:48 PM
अल्पसंख्यक जैन समाज के तीर्थस्थलों की पवित्रता और अधिकारों की रक्षा हेतु माननीय केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री @KirenRijiju जी को पत्र लिखा।
@mygovindia
@MOMAIndia
December 8, 2024 at 5:40 PM
आज पटना, बिहार "समाधान रैली" में अपनों के बीच।
December 8, 2024 at 5:39 PM
चुनावी मंचों पर चीख-चीखकर खुद को OBC कहने वाले, महिला सशक्तिकऱण का राग अलापने वाले, दलितों-आदिवासियों से हमदर्दी दिखाने वाले प्रधानमंत्री @narendramodi जी कृपया भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित महारत्न PSU ONGC में SC/ST/OBC और महिलाओं के साथ उच्च पदों पर हो रहे इस भेदभाव पर भी गौर फरमाइए।
November 30, 2024 at 6:47 PM
लखनऊ विश्वविद्यालय (@lkouniv) में चोर दरवाजे, यानी लेटरल एंट्री के माध्यम से बिना विज्ञापन निकाले, पद संख्या घोषित किए, और आरक्षण नियमों का पालन किए बिना सीधे ईमेल द्वारा आवेदन मांगने की प्रक्रिया गंभीर अनियमितताओं और संवैधानिक उल्लंघन को उजागर करती है। यह न केवल पारदर्शिता और निष्पक्षता के खिलाफ है, बल्कि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के संवैधानिक आरक्षण का भी सीधा हनन है।
November 28, 2024 at 8:49 PM
संविधान दिवस की आप समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।
संविधान हमारा मार्गदर्शक है,
आज संविधान दिवस के पावन अवसर पर, हम अपने देश के लोकतंत्र के स्तंभ, भारतीय संविधान, के निर्माण में योगदान देने वाले सभी महान व्यक्तित्वों को सादर नमन करते हैं। यह दिन न केवल हमें हमारे अधिकारों की याद दिलाता है, बल्कि कर्तव्यों का भी बोध कराता है।
उसके मूल्यों का सम्मान हमारा धर्म।
जय भीम! जय संविधान! जय भारत!
November 26, 2024 at 5:08 AM