Amar nath
banner
amar952.bsky.social
Amar nath
@amar952.bsky.social
I am physics teacher and social sensetive person
सड़कें सूनी नहीं है बस कोई दिख नहीं रहा
कोई तो बताओ यह सही रास्ता है भी या नहीं
December 21, 2025 at 3:00 AM
राम बनाम गांधी: नफ़रत की राजनीति

गांधी का राम सत्य और अहिंसा है, तुलसीदास का राम करुणा और मर्यादा।
आज राजनीति ने दोनों का अपहरण कर दिया—राम उन्माद के लिए, गांधी ‘राष्ट्रविरोधी’ के लिए।
नफ़रत की राजनीति पूछती है—राम या गांधी?
असल सवाल है—सत्य और करुणा या सत्ता और हिंसा?
December 19, 2025 at 2:58 AM
Patna book fair
December 10, 2025 at 12:17 PM
मैं, प्रो अरुण कुमार ( महासचिव, All India Federation of University and College Teachers' Organisation) अशोक कुमार सिन्हा (मार्क्सवादी चिंतक) उमाकांत कुमार ( विशेष शाखा सचिव) एक महत्वपूर्ण कार्य के बाद आराम से काॅफी का आनंद लेते हुए
December 2, 2025 at 1:49 PM
“जीत का सेहरा जिनके सिर बँटता है, हार की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर होनी चाहिए. सिर्फ श्रेय लेने की राजनीति नहीं चलेगी—जवाबदेही भी उतनी ही ज़रूरी है।”
November 16, 2025 at 5:34 AM
युवा कभी-कभी झगड़ालू हो सकता है, पर बेईमान और षड्यंत्रकारी नहीं।
बेईमानी और षड्यंत्र तो वहाँ पनपते हैं जहाँ कुर्सियाँ पुरानी पड़ जाती हैं और नीयतें धुंधली।

जब सत्ता या व्यवस्था से जुड़े कुछ लोग युवाओं की आवाज़ को ही “उपद्रव” बताने लगें, तो समझ लीजिए कि असली डर उनकी राजनीति को है, न कि देश को।

इसलिए सवाल युवा पर नहीं—उन पर उठना चाहिए जो हर सवाल को ख़तरा समझते हैं।
November 14, 2025 at 6:21 PM
"आतंकवाद इंसानियत का सबसे बड़ा कलंक है — जो मासूमों का खून बहाए, वो किसी धर्म या समाज का नहीं, शैतान का पुजारी है!"
आज लालकिला नहीं, देश की अस्मिता पर हमला हुआ है।
अब वक्त है — निंदा नहीं, निर्मूलन का! 🇮🇳 और हमें अपनी सुरक्षा व्यवस्था को भी सुधारने की जरूरत है

#DelhiBlast #RedFort #StopTerrorism #IndiaAgainstTerror #NoMercyForTerror #JaiHind #NationFirst
November 11, 2025 at 3:55 AM
कल का वोट सिर्फ सरकार नहीं, देश की दिशा तय करेगा।
अगर AIMIM जैसी पार्टियों को 1-2 सीटें भी मिल गईं, तो आने वाले 4-5 सालों तक देश में धार्मिक उन्माद की राजनीति ही हावी रहेगी।
जब तक बांटने वाली सोच खत्म नहीं होगी, तब तक विकास की राजनीति आगे नहीं बढ़ सकती।
अब फैसला जनता के हाथ में है — वोट सोच-समझकर देना! 🇮🇳

#VoteForDevelopment #IndiaDecides #Democracy #Politics #VoteWisely
November 10, 2025 at 4:05 AM
राहुल गांधी कल एक मछली पकड़ कर खुश हो रहे थे जबकि मोदी जी तो बचपन में ही मगरमच्छ पकड़ लिए थे,😆😝😛
November 3, 2025 at 10:45 AM
अफ्रीका फिर से चोकर सिद्ध हुआ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई। देश को गर्व है इन महिलाओं पर #womensworldcup2025
November 2, 2025 at 6:39 PM
Happy Diwali
October 20, 2025 at 3:25 PM
October 20, 2025 at 3:39 AM
October 2, 2025 at 2:57 AM
September 30, 2025 at 2:26 PM
भ्रष्ट इंसान से टकराना मुश्किल नहीं, पर सम्पूर्ण व्यवस्था ही भ्रष्ट हो जाए तो लड़ाई अलग हिम्मत माँगती है। डर का अंश ही आपको गलत सिद्ध कर देता है। इसलिए व्यवस्था को चुनौती देना आसान नहीं#Sonam_vanchunk
September 28, 2025 at 6:34 AM
सियासत कुछ इस तरह आप पर एहसान करती है आंखे छीन कर चश्मा दान करती है #GST_छुट
September 22, 2025 at 6:08 PM
ILO WORK SHOP युवा सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा मौका मिला
खास बात यह कि कुछ घंटों के मुलाकात में ही युवा साथियों ने मुझे सर्व सम्मति से इस Work shop के लिए अपना चुन लिया
इसके लिए सभी साथियों को धन्यवाद
September 19, 2025 at 4:02 AM
ओली जी नेपाल में हो रहे आंदोलन का दोष भारत पर मढ़ना चाहते हैं और भाजपा के बड़े नेता इसे सही सिद्ध करने में लगे हैं इसे ही मूर्खता कहते हैं याद रखना चाहिए हम दुसरे देश से के आंतरिक मामलों में हाथ होना अगर सिद्ध हो जाता है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस देश की बहुत बदनामी होती है इसलिए आज तक अमेरिका भी ऐसी किसी घटना में अपना हाथ नहीं मानता जबतक कि उस देश की स्थिति बहुत खराब न हो जाए
September 13, 2025 at 3:52 AM
गगनयान मिशन की दिशा में ISRO की ऐतिहासिक प्रगति

पहला Integrated Air Drop Test (IADT-01) सफल

24 अगस्त 2025, श्रीहरिकोटा – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान की तैयारियों में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है।
August 25, 2025 at 8:04 PM
August 14, 2025 at 3:28 AM
Constitution club का चुनाव अटल जी की भाजपा और मोदी जी की भाजपा के बीच था और अटल जी की भाजपा यहां जीत गई बांकी कुछ नहीं है
August 13, 2025 at 7:38 PM
दोस्तों कल सिटीजन्स फोरम का कार्यक्रम है. उम्मीद है पोस्टर आप तक पहुंचा भी होगा. आपकी सुविधा के लिए यहां फिर से डाला जा रहा है.
आप सबों से आग्रह है कि इस पोस्टर को सोशल मीडिया ( FB, X, Instagram आदि) के अपने अपने अकाउंट से साझा कर दें.
इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में सुविधा होगी.
July 28, 2025 at 3:50 PM
> "कल तक हर मोड़ पर आधार ही आधार था,
अब कहते हैं यह आधार भी निराधार था।"
#आधार #ElectionCommissionOfIndia
July 10, 2025 at 5:18 AM
तकनीक शोषण नहीं करता है या तो एक माध्यम है जिसके द्वारा शोषक शोषण कर सकता है और शोषित शोषण का विरोध
June 22, 2025 at 10:39 AM