Alok Putul
alokputul.bsky.social
Alok Putul
@alokputul.bsky.social
A journalist by choice| Based in Chhattisgarh, India | Author:NAXALBAADI ABUJHMAAD | Ex Editor Deshbandhu, Ex Advisor Navbharat | Views are my own and don’t reflect the views of my employer.

http://www.bbc.com/hindi
आज के अख़बार में छत्तीसगढ़ के बस्तर को लेकर सरकारी दावे वाला विज्ञापन प्रकाशित हुआ है और आज ही के अख़बार में पानी से जुड़ी बस्तर की ही एक खबर भी !

वैसे विज्ञापन में सोयाबीन के खेत की जो तस्वीर प्रकाशित हुई है, वह छत्तीसगढ़ की नहीं है.
April 20, 2025 at 3:56 AM
… ज़मीन में गड़े हुए देहों की ख़ाक से
शरीर की मिट्टी से, धूल से
खिलेंगे गुलाबी फूल

सही है कि हम पहचाने नहीं जाएँगे

दुनिया में नाम कमाने के लिए
कभी कोई फूल नहीं खिलता है

-मुक्तिबोध
November 16, 2024 at 7:28 PM
हवा में रहेगी मेरे ख्याल की बिजली,
ये मुश्ते-ख़ाक है फानी, रहे रहे न रहे.
-भगत सिंह

शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहादत दिवस पर नमन 🌿
March 23, 2024 at 2:31 AM
संसार में रहते हुए
मैं कभी घर लौट न सकूँ
बस संसार में रहूँ
जब संसार में न रहूँ
तब घर लौटूँ
और घर मुझसे ख़ाली रहे

- विनोद कुमार शुक्ल

हिन्द युग्म से दादा का नया कविता संग्रह.
February 18, 2024 at 3:33 PM
आज के नवभारत टाइम्स के संपादकीय पन्ने पर एक विचार.
November 9, 2023 at 5:58 PM
विकास की परिभाषा में उपभोग जब सबसे बड़ा मूल्य बना दिया जाए तो पर्यावरण से जुड़े अधिकांश सवाल, हमारी विकास की परिभाषा से मुठभेड़ करते नज़र आते हैं। ऐसे में हसदेव अरण्य या हाथियों की परवाह भला क्यों और किसे होगी?

आज के दैनिक भास्कर में एक विचार.
October 31, 2023 at 2:02 PM
बस्तर में कई मतदान केंद्रों को माओवादियों का भय दिखा कर गाँव से 15-20 किलोमीटर दूर ले जाने की तैयारी चल रही है. यह तब है, जब इन आदिवासी गाँवों के आसपास पुलिस कैंप है.

जिन इलाक़ों में विपक्षी दलों के मतदाता अधिक हैं, उन्हीं मतदान केंद्रों को शिफ़्ट किया जा रहा है.
October 1, 2023 at 4:46 AM
हम सब ज़िंदा शरीर में मरी हुई आत्मा लिए घूम रहे हैं.

हो सकता है, उज्जैन की बच्ची के बलात्कारियों को सजा मिल भी जाए, उस समाज का क्या होगा,जो लहूलुहान,अधनंगी भटकती बच्ची की मदद करने के लिए भी तैयार नहीं हुआ!

यह हम ही तो हैं,जो बलात्कारियों के स्वागत का,यौन शोषक ‘माननीय’ का,सजायाफ्ता बाबाओं को अय्याशी के लिए बार-बार जेल से छुट्टी मिलने का…लेकिन,किंतु,परंतु के साथ औचित्य सिद्ध करते हैं.

हमें ‘उज्जैन’ पर शोक का कोई हक़ नहीं है !
September 28, 2023 at 3:51 AM
मूर्खता के दिनों में
प्यार किया

समझदारी के दिनों में
कविताएं लिखीं
प्यार के बारे में.

-कात्यायनी
September 20, 2023 at 6:17 AM
जिसने मेरा घर जलाया
उसे इतना बड़ा घर देना
कि बाहर निकलने को चले
पर निकल न पाये

-नवीन सागर
September 15, 2023 at 7:58 AM
TDP chief Chandrababu Naidu arrested in corruption case.

The former chief minister was arrested by the CID around 6 am from R K Function Hall at Gnanapuram in Nandyala town, an official said.
September 9, 2023 at 2:40 AM
Indian Olympic Association (IOA) president P T Usha and Union Sports minister Anurag Thakur unveil ceremonial dress and player kit for the Indian contingent for Asian Games, in Delhi.

India | भारत
September 5, 2023 at 6:57 PM
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार, विज्ञापनों में कभी उप्र के किसान की तो कभी गुजरात के किसान की तस्वीर क्यों छापती है?

पिछले विज्ञापन में लखनऊ के पास, चिनहट के किसान हरनाम सिंह की तस्वीर लगी थी.

कल पूरे पन्ने के विज्ञापन में गुजरात की एक कंपनी द्वारा छापे गए किसान की तस्वीर लगी है.
August 28, 2023 at 5:05 AM
छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में,हसदेव अरण्य में कोयला खदानों को रद्द करने की बात कही है.

लेकिन साल भर बाद भी अडानी के MDO वाले एक भी खदान की स्वीकृति कांग्रेस सरकार ने रद्द नहीं की.

चुनावी साल में हसदेव की महिलाएँ 90 विधानसभा में हसदेव का हाल बताएँगी.
August 26, 2023 at 2:14 PM
‘कश्मीर फ़ाइल्स’ को राष्ट्रीय एकता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार देने वाली ज्यूरी के अध्यक्ष केतन मेहता हैं.

वही केतन मेहता, जिन्होंने कभी भवनी भवई, मिर्च मसाला, माया मेमसाहब, टोबाटेक सिंह जैसी फ़िल्में बनाई हैं.

अब लंबी साँस लेकर ज़ोर से बोलिए- स्वाहा … !
August 25, 2023 at 2:53 AM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ओपिनियन पोल आने लगे हैं.

ABP और C वोटर के अनुसार छत्तीसगढ़ 90 सीटों में कांग्रेस पार्टी को 48-54 और भाजपा को 35-41 सीटें मिलेंगी.

* * *

इधर एक और ज़मीनी सर्वे के अनुसार भाजपा को 52 सीटें मिलेंगी.

दिन के साथ अभी आँकड़े बदलेंगे.

क्या कहते हैं आप?
August 22, 2023 at 7:25 PM
असफलता का धूल-कचरा ओढ़े हूँ
इसलिए कि वह चक्करदार जीनों पर मिलती है
छल-छद्म धन की
किंतु मैं सीधी-सादी पटरी-पटरी दौड़ा हूँ
जीवन की
फिर भी मैं अपनी सार्थकता से खिन्न हूँ
विष से अप्रसन्न हूँ
इसलिए कि जो है उससे बेहतर चाहिए
पूरी दुनिया साफ करने के लिए मेहतर चाहिए

-मुक्तिबोध

आज़ादी मुबारक 🌿
August 14, 2023 at 6:32 PM
बची-खुची पत्रकारिता !
August 11, 2023 at 11:33 AM
विश्व आदिवासी दिवस की बधाई 🌿
August 9, 2023 at 4:34 AM
যদি তোর ডাক শুনে কেউ না আসে তবে একলা চলো রে
যদি কেউ কথা না কয়, ওরে ও অভাগা,
যদি সবাই থাকে মুখ ফিরায়ে সবাই করে ভয়
তবে পরান খুলে
ও তুই মুখ ফুটে তোর মনের কথা একলা বলো রে

If they answer not to thy call walk alone
not to thy call walk alone
If they are afraid and cower mutely facing the wall
O thou of evil luck
open thy mind and speak out alone.
August 6, 2023 at 7:59 PM
इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया को मारपीट एवं बलवा करने के आरोप में विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए ने दो साल के कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही जुर्माना लगाया गया है.

लोकसभा सचिवालय क्या राहुल गांधी की तर्ज़ पर इन्हें भी दूसरे ही दिन अयोग्य घोषित करेगा ?
August 5, 2023 at 1:52 PM
महाश्वेता देवी को गुजरे सात साल हो गए.

वे उन थोड़े से लिखने वालों में थीं, जिनकी ज़मीनी सक्रियता बराबर बनी रही.

उनकी कहानियों के पात्रों पर जब चर्चा होती तो जैसे वे 80 के दशक में पहुँच जातीं. बंधुआ मुक्ति मोर्चा से लेकर मुग़ल भुइयाँ और मौआर तक के क़िस्से.

पुण्यतिथि पर नमन !
July 28, 2023 at 12:35 PM
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कई सालों से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली.

इस साल लो वोल्टेज के कारण सिंचाई के अभाव में पूरी फसल सूख गई.

“..मुझे एक-एक पैसे के लिए तरसना पड़ा.शासन से कोई लाभ नहीं मिला. न तो बीमा, न दो लाख रुपये छूट मिला…अंत में मेरे लिए चारों ओर अंधकार है..”
July 28, 2023 at 4:23 AM
कल काम करते मुझे यह भेंट मिली.

सुगंध में ‘महमहाना’ शायद इसके कारण ही गढ़ा गया होगा.

सोशल मीडिया पर एक नस्ल है, जो हरेक बात पर पूछती थी- आपके यहाँ इसे क्या कहते हैं? 😊
July 25, 2023 at 3:36 AM
कहाँ तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने 2018 में बाघों की संख्या दोगुनी करने का वादा किया था !

राज्य में 46 बाघ थे. 2019 में 19 हुए.

तब से बाघों के 11 खाल मिल चुके.

शर्मनाक है कि वन विभाग के वाइल्ड लाइफ़ बोर्ड में वन्यजीव पर एक भी बात नहीं होती, केवल अंबानी के केबल, टावर पर बात होती है !
July 22, 2023 at 2:07 AM