Ajeet Yadav
ajeetsx.bsky.social
Ajeet Yadav
@ajeetsx.bsky.social

देश में आर्थिक सुधारों के जनक, आर्थिक बदलाव के शिल्पकार, मजबूत शख़्सियत, महान राजनेता पूर्व प्रधानमंत्री व अभिभावक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

सरदार डॉ. मनमोहन सिंह जी ने दशकों तक हमारी अर्थव्यवस्था, देश की अभूतपूर्व प्रगति और विकास की ऐतिहासिक अध्यक्षता की।
December 27, 2024 at 3:01 AM
दिन रात मोदी मोदी करने का यह नतीजा है। आज भी इनके मुंह से मनमोहन सिंह जी के बजाए नरेंद्र मोदी ही निकल रहा है.
#मनमोहन_सिंह #ManmohanSingh
December 27, 2024 at 1:48 AM