ajaydubey.bsky.social
@ajaydubey.bsky.social
Indigo का हाल देख लिया ना ?

एक दिन में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल
40,000 से ज़्यादा यात्री फँसे
क्रू शॉर्टेज का बहाना
और लोग एयरपोर्ट पर रातें काटते हुए… ✈️😑

यह कोई ‘टेक्निकल इश्यू’ नहीं था
60% मार्केट हिस्सेदारी वाली एयरलाइन का
एक झटका 🍁
और पूरा देश रनवे पर रुक गया 😮‍💨
December 6, 2025 at 4:37 PM
चोट खाने पर इंसान क्रंदन करता है
और खुशी मिलने पर नर्तन
वैसे ही असफल होने पर चिंता के साथ चिंतन 🍁
November 30, 2025 at 4:19 PM
जिंदगी का सच बस इतना है
इंसान पल भर मे बस याद बन जाता है
🍁
November 24, 2025 at 6:42 PM
जैसे राजा मिडास जिस भी वस्तु को छूता था
वह सोने की हो जाती थी
उसी तरह
आप भी जीवन में अपने स्वास्थ्य
रिश्तों और रोज़मर्रा के पलों को कृतज्ञता
और जागरुकता से स्वर्ण की तरह चमकाएं🍁
November 4, 2025 at 5:20 PM
नया विश्व विजेता भारतीय टीम 🍁

बेटियों ने सुनी
देश की पुकार... कर लो विश्वकप मुट्ठी में
🎉🎉🎶🎶💃💃
विजया एकादशी 🪔 🇮🇳
November 3, 2025 at 3:27 AM
Last day of October.
Only 2 months for 2026 🍁
Happy Halloween everyone.
Have a blast !
October 31, 2025 at 5:43 PM
इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र का अहंकार
तोड़ने के लिए गोवर्धन पूजा प्रारम्भ की थी 👏🏻👏🏻
इसलिए यह पर्व अहंकार न करने की
बड़ी सीख भी देता है 🍁
October 22, 2025 at 5:26 PM
हर घर, हर दर, बाहर, भीतर,
नीचे ऊपर, हर जगह सुघर,
कैसी उजियाली है पग-पग ?
जगमग जगमग जगमग जगमग !

छज्जों में, छत में, आले में,
तुलसी के नन्हें थाले में,
यह कौन रहा है दृग को ठग ?
जगमग जगमग जगमग जगमग !

💥✨|| शुभ दीपावली ||💥✨
October 20, 2025 at 5:32 PM
सौहार्द बचा रहेगा
तो बना रहेगा त्योहार
देश की गरीबी का बड़ा कारण यह भी है
कि लोग धन को गाड़कर और बचाकर रखते हैं
धन का शास्त्र समझना चाहिए
धन जितना चले
उतना ही बढ़ता है 🍁
आप सभी को नरक चतुर्दशी
रुप चतुर्दशी व
#छोटी_दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं🎉🎉✨️✨️
October 19, 2025 at 6:41 PM
पंच दीपोत्सव में धनतेरस
नरक चतुर्दशी (छोटी दीपावली)
दीपावली (लक्ष्मी पूजा)
गोवर्धन पूजा और भाई दूज
त्रयोदशी से शुरू होकर कार्तिक शुक्ल पक्ष की
द्वितीया तिथि तक रहेगा 🍁
✨🪔शुभ धनतेरस 🪔✨
October 18, 2025 at 4:27 PM
करवा चौथ केवल परंपरा निभाने भर का पर्व नहीं है बल्कि यह नारी की शक्ति का उत्सव है
सोलह श्रृंगार और समर्पण की शक्ति
क्रोध को कभी क्रोध समाप्त न कर पाया
शक्ति को भी शिव ने
सदैव झुककर मनाया है 🍁
October 10, 2025 at 5:01 PM
चंद्रमा की किरणों से सुसिक्त
यह रात्रि आपके हृदय में नवीन उल्लास
शांति और समृद्धि का संचार करे
आपका जीवन इस अमृतमयी शरद चांदनी की भाँति निर्मल एवं देदीप्यमान रहे
शरद पूर्णिमा की अनंत मंगलकामनाएँ🍁
🌕
October 6, 2025 at 5:38 PM
October
Chapter 10 of 12 🏮
October 1, 2025 at 1:14 PM
जिंदगी का मकसद किसी मंजिल
तक पहुंचना नहीं
बल्कि अपने हर कदम को अर्थपूर्ण
बनाना होना चाहिए 🍁
September 25, 2025 at 4:51 PM
नंद पंडित ने शास्त्रीय विवेचन से सिद्ध किया
कि नवरात्र शब्द काल का नहीं
बल्कि कर्म का वाचक है
यहां 'रात्रि' का आशय दिन-रात से नहीं
बल्कि 'तिथि' से है 👏🏻
इस प्रकार नवरात्र का वास्तविक अर्थ है
विशिष्ट पूजा के साथ नौ तिथियों में किए जाने वाले व्रत 🍁
September 23, 2025 at 5:15 PM
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे
शक्ति की आराधना का महापर्व

पांच ज्ञान इंद्रियां
पांच कर्म इंद्रियां और एक मन
इन ग्यारह को जो संचालित करती हैं
वही परमशक्ति मां दुर्गा हैं
वे जीवात्मा, परमात्मा, भूताकाश, चित्ताकाश और चिदाकाश आदि में सर्वत्र व्याप्त हैं 👏🏻 🍁
September 22, 2025 at 4:50 PM
75 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी जी
आप सुखी रहें स्वस्थ रहें 🎉🎉
दीर्घायु हों
आप ने
आम जिंदगी को दी नई रफ्तार 🍁
September 17, 2025 at 5:09 PM
NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने 15 उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीता

उन्होंने INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार और
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी
को 152 मतों के अंतर से हराया 🍁
September 9, 2025 at 4:56 PM
श्राद्ध में श्रद्धा ही मूल
आज से हमारे पूर्वज
हमारे साथ रहने और
आशीर्वाद देने के लिए आये हैं 🍁
September 7, 2025 at 4:58 PM
चौदह भुवन एक पति होई

अनंत चतुर्दशी पर धारण किए जाने वाले
अनंत सूत्र को अनंता भी कहते हैं
चौदह गांठों की बजह से यह चौदह लोकों का
प्रतीक माना जाता है
जिनका निर्माण हुआ हैं
उनका विसर्जन भी निश्चित हैं
यही समझने के लिए गणपति बप्पा आते हैं 🍁
September 6, 2025 at 4:48 PM
All the months are crude experiments
out of which the perfect
September is made
🍁
September 1, 2025 at 1:13 PM
सुख संपत्ति घर आवे 👏👏
🍀🍀🍁
August 27, 2025 at 5:17 PM
श्याम की मोहक मुस्कान
आपके हृदय में आनंद और जीवन में सौभाग्य लाए
अगर दूसरे आपके प्यार का जवाब
प्यार से नहीं देते 🍁
तो अपनी उदारता पर गौर कीजिए
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ 🦚🌼🌺
August 16, 2025 at 6:19 PM
स्वतंत्रता एक जिम्मेदारी है

स्वतंत्रता हमें अपने जीवन का स्वामी बनाती है
लेकिन इसके साथ
यह मांग भी करती है
कि हम अपने निर्णयों के लिए जवाबदेह हो

ऐ मेरे प्यारे वतन...

मनुष्य को बचाने के लिए रोबोट नहीं आएगा
मनुष्य ही मनुष्य को बचा सकता है 🍁
August 15, 2025 at 4:48 PM
भाई का दूसरा नाम है भरोसा
कच्चे धागे
सच्चा बंधन 📿
Festive moments,endless happiness
#RakshaBandhan2025
August 9, 2025 at 4:57 PM