Deepak. Yadav
ahirsystumm.bsky.social
Deepak. Yadav
@ahirsystumm.bsky.social
Journalist (पत्रकार)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती में कराया गया था. दिल्ली कांग्रेस और कांग्रेस के कई नेताओं ने इस खबर की पुष्टि की है. एबीपी नेटवर्क की ओर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि. कमेंट कर आप भी दें श्रद्धांजलि
December 26, 2024 at 5:18 PM
ये खबर पता चली..
देश के लोग चुनाव बैलेट पेपर से हो इसके लिए लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन सरकार चुनाव मे घोटाला करती थी तो लोग चुनाव सम्बंधित पेपर मांगते थे.
अब सरकार ने चुनाव नियम मे संसोधन कर दिया
* केंद्रीय कानून मंत्रालय ने चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 93(2)A मे संसोधन कर दिया
अब से चुनाव से सम्बंधित सभी दस्तावेज जनता के लिए उपलब्ध नही होंगे.

बजाओ ताली
December 22, 2024 at 11:18 AM
ख़बर है चेन्नई के पास थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर की,

दिनेश परिवार सहित मंदिर दर्शन के लिए आए थे, जेब से चढ़ावा निकालते वक्त उनका आईफोन दान पेटी में गिर गया,

दिनेश ने मंदिर प्रशासन से मोबाइल वापस करने को कहा, मंदिर प्रशासन ने कहा कि

मोबाइल वापस नहीं मिलेगा, क्योंकि परंपरा के मुताबिक दान पेटी में आई हुई हर चीज मंदिर के देवता के खाते में जाती है, आप अपना सिम कार्ड और फोन डेटा ले सकते हैं।

समाचार समाप्त हुए !
December 22, 2024 at 11:17 AM
Atul Singhania : NCRB का डाटा कहता है झूठे मुकदमे के कारण हसबैंड आत्महत्या कर रहे हैं.

Nikita Singhania : (बीच में बोलते हुए) तुम भी क्यों नही आत्महत्या कर लेते.

महिला जज : हाहाहाहा यह सब केस झूठे होते हैं. ऐसा ही होता है. तुम अपनी और अपने फैमिली के बारे में सोचो. और केस सेटल करो.

महिला जज : मुझे 5 लाख दो तो केस सेटल कर दूं इसी कोर्ट में अभी

Justice for Atul। 🙏🙏🙏
December 13, 2024 at 3:45 AM